Salad

Sauteed Vegetables | Yummy & Healthy Veg Salad | Sauteed Veggies Dinner Recipe



Sauteed Vegetables | Yummy & Healthy Veg Salad | Sauteed Veggies Dinner Recipe

#sauteedvegetables #yummyfood #snacks
#dinner #salad #steam #steamedvegetables #stirfryveggies #stirfryvegetables #broccolirecipes #broccolirecipe #corns #tomato #sauted

Your Queries:-
stir fry vegetables
healthy food recipes
vegan recipes
sauteed vegetables
yummy & healthy veg salad
sauteed veggies dinner recipe
veg salad recipe in hindi
how to make protein salad
salad recipe
cooking with harpz
protein salad recipe
veg protein salad
healthy salad recipe
weight loss
high protein salad

गर्मियों के बढ़ते तापमान ने कर दिया है सबको परेशान ऐसे में हमें ज्यादा से ज्यादा हेल्दी फूड खाना चाहिए तो आज मैं आपके लिए लेकर आई हूं बहुत ही हेल्दी रेसिपी वेजिटेबल सोटे इसके लिए मैंने इंग्रेडिएंट्स और कुछ लहसुन की कलियां प्याज को आप स्किप कर सकते हो और इसमें कैरेट कैरेट भी डाल सकते हो बींस है बींस भी सब्जी अपने मन पसंद की ले सकते हो और उनको चॉप करके हम सोटे वेजिटेबल बनाएंगे सब्जियां कम या ज्यादा जैसे आपको पनीर पसंद ज्यादा है तो पनीर ज्यादा डाल सकते हो या कोई चीज कम पसंद है तो कम डाल सकते हो सोटी वेजिटेबल में जो कटिंग है वह भी आप अपने हिसाब से कर सकते हो मैं चाहती हूं कि बच्चे भी खा सके तो मैं थोड़ी बारीक चॉप करती हूं आप चाहो तो इसको मोटा भी चॉप कर सकते हो ब्रोकली को मैंने इतना चॉप कर लिया है और जो बेल पेपर है उनको मैं थोड़ा बारीक ही चॉप करूंगी और जो अनियन है उनकी हम फ्लेक्स निकाल लेंगे सबसे पहले हम गार्लिक के क्लब्स को थोड़ा पतला पतला या थोड़ा बारीक बारीक चॉप कर लेते हैं गार्लिक का फ्लेवर सोटे वेजिटेबल में बहुत अच्छा आता है अब आप इसको डिनर स्किप करके भी खा सकते हो या इवनिंग स्नैक्स के रूप में भी ले सकते हो बहुत टेस्टी लगती है एक बार हमारी यह रेसिपी जरूर ट्राई कीजिएगा यह देखिए वेजिटेबल्स मैंने चॉप कर ली हैं अनियन की फ्लेक्स निकाल रही है और इसमें कैरेट भी एक ऐड कर दी है कैरेट को थोड़ा बारीक ही कट करना है क्योंकि यह वाली कैरेट होती है थोड़ी सी हार्ड होती है तो चलिए अब हम सॉट वेजिटेबल बनाते हैं अभी हम गैस ऑन करेंगे और एक पैन को ऑलिव ऑयल में गर्म करेंगे जो ऑलिव ऑयल है तकरीबन एक स्पून ही लिया है ऑलिव ऑयल को अब पैन में चारों तरफ हम देंगे और हल्का सा गर्म करेंगे बहुत तेज गर्म नहीं करना है ऑलिव ऑयल हल्का सा गर्म होगा तभी हम इसमें गार्लिक क्लोव लहसुन की कलियां ऐड कर देंगे जो लहसुन है हमने ब्राउन बिल्कुल नहीं करना है हमें जस्ट सोटे करना है हल्का सा जो रो स्मेल है वो निकालनी है गार्लिक की रो स्मेल निकल जाए तब हम इसमें अनियन फ्लेक्स ऐड कर देंगे अनियन को भी हमने बहुत ज्यादा नहीं पकाना है हल्का सा कलर चेंज हो तो बाकी की वेजिटेबल्स हम ऐड कर देंगे अनियन हल्का सा ही सॉफ्ट करना है उसके बाद हम कैरेट ऐड करेंगे सब्जियों में से सबसे पहले हम कैरेट डालेंगे क्योंकि कैरेट हार्ड होती है तो इसको थोड़ा सा हम सोटे करेंगे उसके बाद बाकी की वेजिटेबल ऐड करेंगे सोटे वेजिटेबल में हमें सब्जियां कुक नहीं करनी होती हैं हल्की सी रो रखनी होती है जो ताकि उनमें जो क्रंच है वह बरकरार रहे तो इसलिए कोई भी वेजिटेबल आप डाल रहे हो उसको आपको सॉफ्ट बिल्कुल भी नहीं करना है अगर वेजिटेबल आपकी सॉफ्ट हो जाएंगी ज्यादा सेक लगवा दोगे आप तो बिल्कुल भी अच्छी आपकी सॉट वेजिटेबल नहीं बनेगी लगभग 30 सेकंड्स आधा मिनट के लिए ही कैरेट को हम कुक करेंगे फ्लेम मीडियम रखनी है तेज फ्लेम बिल्कुल भी मत कीजिएगा अब हम इसमें ऐड करेंगे ब्रोकली क्योंकि ब्रोकली के डंड होते हैं तो उसको भी 30 सेकंड ही हम सोटे करेंगे ब्रोकली के बाद हम साथ में ही दूसरी वेजिटेबल्स भी ऐड कर देंगे लेकिन पनीर पनीर को नहीं डालना है नहीं तो पनीर हार्ड हो जाता है तो पनीर को सबसे लास्ट में हम ऐड करेंगे मैंने ब्रोकली के साथ ही बाकी सब्जियां डाल दी हैं लेकिन आप ब्रोकली को 30 सेकंड के लिए अलग से कुक कर सकते हो उसके बाद आप वेजिटेबल्स ऐड कर सकते हो हमारे घर में यह सारे खुश हो के खाते हैं इसलिए मैंने ब्रोकली के साथ ही सारी वेजिटेबल्स ऐड करती हैं अब हम थोड़ा सा नमक ऐड करेंगे नमक अपने टेस्ट के अकॉर्डिंग ऐड कीजिएगा या जितनी वेजिटेबल्स आप ले रहे हो उस अकॉर्डिंग ऐड कर दीजिए गर्मी बहुत ज्यादा बढ़ रही है इसके कारण अपना ध्यान रखें और लिक्विड डाइट ज्यादा लें जैसे नींबू पानी लस्सी इन चीजों की मात्रा ज्यादा ले ताकि गर्मी से थोड़ा बचाव हो सके अब हम पनीर ऐड करेंगे मैंने सोटे वेजिटेबल में पूरा एक पैकेट यानी कि 250 ग्राम जो पनीर यूज किया है क्योंकि पनीर बच्चों को बहुत पसंद होता है इस बहाने से वो बाकी की वेजिटेबल भी आसानी से खा लेते हैं अब हम नमक डालेंगे थोड़ा सा और और बाकी के मसाले भी ऐड करेंगे थोड़ा सा नमक डाला है मैंने सब्जियों के अकॉर्डिंग उसके बाद मैं जिंजर गार्लिक पाउडर डालूंगी अगर आपके पास नहीं है तो स्किप कर सकते हो अगर है तो डालिए जरूर अब हम थोड़ा सा तीखा टेस्ट लाने के लिए एक पिंच तक ब्लैक पेपर यूज करेंगे अब इसमें टेस्ट के अकॉर्डिंग थोड़ी सी चिल्ली फ्लेक्स और ऑरिगेन डालेंगे और अच्छे से मिक्स करेंगे अब हम थोड़ा सा डालेंगे चाट मसाला चटप चटपटा सा टेस्ट आएगा बहुत अच्छा लगेगा क्योंकि हमने ओरिगैनो डाला है और चाट मसाला इसीलिए नमक थोड़ी मात्रा में ही यूज करें वेजिटेबल और स्पाइसेसफर रही है सॉटी वेजिटेबल और बहुत अच्छी लग रही है और टेस्टी भी उतनी ही बनती है अगर आपको हमारी वीडियोस अच्छी लगती हैं तो वीडियोस को लाइक कीजिए और चैनल को सब्सक्राइब कीजिए अब हम लेड लगा के तकरीबन 30 सेकंड्स के लिए सब्जी को कुक करेंगे लेड लगा के ताकि जो से उनकी फ्रेगरेंस आ जाए और अच्छे से मिक्स हो जाए वेजिटेबल्स अच्छे से ऑब्जर्व कर ले बीच में हम एक बार चेक कर लेंगे मिक्स कर देंगे और देखना बहुत ही टेस्टी डिलीशियस सॉटी वेजिटेबल बनके रेडी होगी आधा मिनट हो चुका है अब हम सॉटी वेजिटेबल्स को अच्छे से चेक करेंगे बहुत अच्छी खुशबू आ रही है और बहुत अच्छा रंग दिख रहा है इस सॉट वेजिटेबल का यह देखिए पनीर भी बीच में से हल्का-हल्का रोस्ट हो गया है अब हम इससे ज्यादा नहीं पकाए फ्लेम को ऑफ कर देंगे और गरमागरम सर्व करेंगे यह देखिए गरमागरम सॉटी वेजिटेबल बनके रेडी है बहुत हेल्दी रेसिपी है जरूर ट्राई कीजिएगा आप अपने बच्चों को भी खिलाइए और खुद भी खाइए और ऐसे ही अच्छी रेसिपीज के लिए हेल्दी रेसिपीज के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए